Business
Fastag: गाड़ी बेचने की स्थिति में क्या होता हैं फास्टैग का, जान ले आप भी इससे जुड़ा जवाब
- byShiv sharma
- 27 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। आपको यह तो पता हैं कि कोई भी गाड़ी जो नेशनल हाइवे पर चलती हैं उसे टोल चुकाना होता है। इसके लिए भारत में एक्सप्रेस वे और हाईवे पर टोल प्लाजा बनाए गए है। जहां टोल कलेक्शन किया जाता है। पहले लोगों को टोल चुकाने के लिए लाइनों में लगते थे, लेकिन अब फास्टैग के आने से लोगों को काफी सहूलियत हुई है।
लेकिन फास्टैग को लेकर लोगों को मन मे कई तरह के सवाल भी हैं। उनमें एक सवाल यह भी होता है कि कोई जब अपनी गाड़ी बेच देता है तो उसके बाद फास्टैग का क्या होता है।
अगर आप अपनी गाड़ी को बेचते हैं तो आपको उसके फास्टैग को बंद करवाना होता है। तभी जिस शख्स को आपने गाड़ी बेची है। वह अपने नाम से गाड़ी का दूसरा फास्टैग बनवा पाता हैं क्योंकि जब तक पहले वाला फास्टैग बंद नहीं हो जाता दूसरे वाला जारी नहीं किया जाएगा।
pc- aaj tak