Film Kanguva: फिल्म 'कंगुवा' का टीजर आज होगा रहा रिलीज, बॉबी दिखेंगे बड़े ही खतरनाक रोल में

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड फिल्म एनिमल में विलेन का रोल निभाने वाले बॉबी देओल अब साउथ फिल्म कंगुवा में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में भी बॉबी का किरदार एक विलेन का ही होगा। बता दें की यह फिल्म शिवा के निर्देशन में बनी हैं और थ्रिलर फिल्म है। माना जा रहा हैं की यह इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। 

इस मूवी में सूर्या, दिशा पाटनी और बॉबी देओल दिखाई देने वाले हैं। फैंस भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस मूवी के टीजर रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म कंगुवा में सूर्या अराथर, मंडनकर, वेंकटेर, पेरुमनाथर और मुकातर 5 अलग-अलग भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं।

वहीं, बॉबी देओल इसमें खूंखार विलेन का किरदार निभा रहे हैं। ऐसे में यह मूवी देखने के लिए अब फैंस इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए बताया कि इसका टीजर आज यानी के 19 मार्च को आने वाला है। कंगुवा के निर्माता स्टूडियो ग्रीन ने एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा गया था कि 4.30 बजे टीजर आने वाला है।

pc- samacharnama.com