Film Nayak 2: 23 साल बाद बनने जा रहा 'नायक' का सीक्वल, ये स्टारकॉस्ट आने वाली हैं नजर!

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड फिल्म नायक के बारे में आपको सबकुछ याद होगा। इस फिल्म में अनिल कपूर एक दिन के सीएम के रोल में दिखे थे। ऐसे में अब 23 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा हैं। खबरों की माने तो 23 साल बाद ‘नायक’ का दूसरा पार्ट बनने जा रहा है। इस फिल्म को कोई और नहीं बल्कि ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बनाने वाले हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो मिलन लुथरिया के साथ मिलकर सिद्धार्थ आनंद ‘नायक 2’ का डायरेक्शन करेंगे। वहीं रजत अरोड़ा फिल्म की कहानी पर काम कर रहे हैं। खबरों की माने तो फिल्म में भरपूर एक्शन होगा। इसमें फुल डायलॉग-बाजी और ड्रामा होगा। साल 2001 में आई ‘नायक’ में अनिल कपूर, रानी मुखर्जी और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभाई थी। 

हालांकि, रिपोर्ट्स की माने तो ‘नायक’ के सीक्वल के लिए नई कास्ट लाई जाएगी। अभी तक किसी भी एक्टर का नाम सामने नहीं आया है। लेकिन हां, पिछले साल एक फैन ने अनिल और बॉबी देओल की फोटो पर कमेंट कर नायक के सीक्वल के बारे में पूछा था। तब अनिल ने जवाब में कहा था, ‘जल्दी बन रही है।

pc- youtube