Rajasthan: डोटासरा ने डूंगरपुर घटना को लेकर भजनलाल सरकार पर साधा निशाना

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है। उन्होंने अब डूंगरपुर की एक घटना को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। डोटासरा ने एक समाचार पत्र की खबर को पोस्ट कर सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।

पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि क्या यही है भाजपा सरकार में सुरक्षा? डूंगरपुर की ये दर्दनाक घटना पर्ची सरकार के खोखले महिला सुरक्षा दावों पर करारा तमाचा है। जिनकी जिम्मेदारी थी सुरक्षा देने की, वो पुलिस उदासीन बनी रही, और जिनकी जिम्मेदारी थी कार्रवाई करवाने की, वो तमाशबीन बने रहे।

इस सरकार की संवेदनहीनता ने एक मासूम बेटी की जान ले ली। भाजपा नेता मंचों से बेटी बचाओ  और “नहीं सहेगा राजस्थान”के नारे लगाते थे लेकिन अब खामोश हैं, अपराधियों के आगे घुटने टेक चुके हैं। अपराधियों को संरक्षण और पीड़ितों की अनदेखी, यही है भाजपा की नीति। खबरों के अनुसार, यहां पर पुलिस थाने में कार्रवाई नहीं मिलने पर 16 साल की किशोरी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी।

pc- firstindianews.com