Gautam Gambhir: कोच बनते ही गंभीर ने कर दी ये मांग, लेकिन बीसीसीआई ने ठुकराया सभी मांगों को

इंटरनेट डेस्क। गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच बन गए है। गंभीर के नेतृत्व में ही अब भारतीय टीम श्रीलंका दौर पर जा रही है। वहीं बीसीसीआई द्वारा गौतम गंभीर को भारत का नया मुख्य कोच नियुक्त करने के बाद अब उनका सारा ध्यान सहयोगी स्टाफ पर है। गंभीर के साथ अगले 5 सालों तक बैटिंग, फील्डिंग से लेकर बॉलिंग कोच कौन होगा ये सबसे बड़ा सवाल है। 

ऐसे में बता दें की राहुल द्रविड़ के साथ भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठौर, बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप का कार्यकाल भी टी20 विश्व कप के साथ समाप्त हो गया। ऐसे में टीम इंडिया को नए सपोर्ट स्टाफ की तलाश है। ऐसे में बीसीसीआई मुख्य कोच को अपना खुद का सहयोगी स्टाफ चुनने की आजादी देता है, गंभीर के लिए भी यह अलग नहीं होगा। 

लेकिन बीसीसीआई ने गंभीर की बॉलिंग कोच और फील्डिंग कोच के रूप में पहली पसंद को ठुकरा दिया है। गंभीर ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आर विनय कुमार को गेंदबाजी कोच बनाने में रुचि दिखाई थी, लेकिन बोर्ड ने ध्यान नहीं दिया। बोर्ड ने फील्डिंग कोच के रूप में गंभीर की पसंद जॉन्टी रोड्स को भी ठुकरा दिया है। माना जा रहा है बीसीसीआई केसी विदेश स्टॉफ को लाने की फिराक में नहीं है। 

pc- lalluram.com