Giorgia Meloni: संकट में घिरी इटली की प्रधानमंत्री, जाने क्यों बैठी उनके खिलाफ जांच

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी हमेशा किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में रहती है। लेकिन इस बार वो सुर्खियों में आने के साथ ही संकट में घिर गई है। जी हां जॉर्जिया मेलोनी के खिलाफ एक न्यायिक जांच शुरू हो गई है। मेलोनी पर आरोप है कि उन्होंने लीबिया के एक पुलिस अधिकारी को रिहा कर दिया है, जिनपर आईसीसी के अरेस्ट वॉरंट के बाद गिरफ्तार किया गया था।

वैसे चर्चा अब उनके इस्तीफे की भी हैं, लेकिन मेलोनी को इस्तीफा देने की कोई बाध्यता नहीं है और इटली में जांच का सामना करना दोष का प्रमाण नहीं है और यह भी नहीं कि कोई औपचारिक चार्ज इसके पीछे लगेगा। मेलोनी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें न्यायिक जांच के तहत रखा गया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ओसामा एलमसरी नजीम को पिछले हफ्ते रिहा किया गया और इटली के सरकारी विमान से घर भेजा गया। यह घटना ट्यूरिन शहर में उनकी गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद हुई थी। आईसीसी ने इस फैसले पर स्पष्टीकरण मांगा है, यह कहते हुए कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

pc- en.wikipedia.org