Government Jobs:12वीं पास के लिए निकली हैं कई पदों पर भर्ती, कर दें आप भी आवेदन

इंटरनेट डेस्क। आप अगर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो फिर आज आपको बता रहे हैं की आप ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से ग्रुप सी और बी के पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। 

कुल पदों की संख्या- 673 

पदों का नाम- आयुर्वेदिक असिस्टेंट, होम्योपेथिक असिस्टेंट, यूनानी असिस्टेंट, जूनियर फिशरीज टेक्निकल असिस्टेंट, केयरटेकर और अमीन

आवेदन करने की लास्ट डेट - 24 मई 2024 

योग्यता-  उम्मीदवारों को 12वीं  पास होना चाहिए।

आयु- उम्मीदवार की उम्र18 वर्ष से लेकर 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 

सैलेरी - पदों के अनुसार

अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट  ossc.gov.in देख सकते है। 

pc- www.freepressjournal.in