Government Scheme: लखपति दीदी योजना का अब इतनी महिलाओं को मिलेगा लाभ, हो चुका है ऐलान


इंटरनेट डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश कर रही हैं। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के अन्तिम बजट में निर्मला सीतारमण ने महिलाओं को लेकर बड़ी घोषणा की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में केन्द्र सरकार की लखपति दीदी योजना का लाभ अब देश में तीन करोड़ महिलाओं को देने का ऐलान किया है।

इस दौरान बताया कि देश में अब तक 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी योजना’ का लाभ मिल चुका है। लखपति दीदी योजना के तहत केन्द्र सरकार की ओर से महिला स्वयं सहायता समूहों को कई तरह की स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी।

इस योजना का लाभ केवल वे महिलाएं ही उठा सकती हैं, जिनकी प्रति परिवार सालाना इनकम कम से कम 1 लाख रुपए होती है। सरकार की ओर से इन महिलाओं को फाइनेंशियली मदद दी जाती है।  लखपति दीदी योजना के महिलाओं की फाइनेंशियल समझ बढ़ाने के लिए वर्कशॉप्स कराई जाएंगी। वहीं छोटे लोन, वोकेशनल ट्रेनिंग, एंटरप्रेन्योरशिप सपोर्ट और बीमा कवरेज का लाभ भी महिलाओं का दिया जाएगा। 

नवीनतम समाचार अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें