Government scheme: पीएम किसान सम्मान निधि जल्द ही होगी 12 हजार रुपए सालाना, सरकार की ओर से आई ये बात


इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आगामी समय में पीएम किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर 12 हजार रुपए किया जाएगा। ये बात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई बहस का जवाब देते हुए कही है।

सीएम ने पीएम किसान सम्मान निधि को छह हजार से बढ़ाकर आठ हजार रुपए सालाना करने का भी ऐलान किया है। सीएम भजनलाल ने इस दौरान कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने संकल्प पत्र में किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था।

इस पर अमल करते हुए प्रदेश में पीएम किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर 8 हजार रुपए करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान उन्होंने ये भी बोल दिया कि  चरणबद्ध रूप से पीएम किसान सम्मान निधि को बढ़ाकर 12 हजार रुपए किया जाएगा। गौरतलब है कि किसानों को योजना की 16वीं किस्त का इंतजार है। राजस्थान के किसानों को अब बढ़ी हुई राशि के साथ ये किस्त मिलेगी।

नवीनतम समाचार अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें