Government scheme: जल्द ही इन लोगों को भी मिलने लगेगा पीएमजेएवाई का लाभ, लागू किए जाने की तैयारी पूरी
- byhanumnan
- 13 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) योजना का लाभ जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को मिलने लगेगा। अब इस योजना को दिल्ली में लागू किए जाने की तैयारी पूरी हो चुकी है।
खबरों के अनुसार, आगामी 18 मार्च को केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) और दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के बीच इस संबंध में एक समझौते पर हस्ताक्षर होंगे। ऐसा होने के साथ ही दिल्ली के लोगों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। खबरों के अनुसार, साल 2011 में हुई सामाजिक आर्थिक जनगणना के आधार ही दिल्ली के गरीबों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। लागू होने के बाद इस योजनाका लाभ दिल्ली के करीब साढ़े छह लाख परिवारों को मिलेगा।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) का लाभ 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों, आशा वर्कर और आंगनबाड़ी वर्करों को भी मिलेगा। इसक तहत लोगों को पांच लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज का मिलेगा।
PC: paytm
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From jagran