Government scheme: दिवाली से पहले मिलेगा इन महिलाओं को बड़ा लाभ, फ्री में गैस सिलेंडर देगी सरकार
- byShiv sharma
- 08 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है और इसका लाभ लोगों को मिलता भी हैं। ऐसे में भारत सरकार की एक योजना है उज्ज्वला योजना। इसके तहत लोगों तक गैस कनेक्शन पहुंचाएं जा रहे हैं। देश की अबतक 10 करोड़ से भी ज्यादा महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ मिल चुका है। इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को सरकार फ्री गैस कनेक्शन देती है जिसमें सिलेंडर और गैस चूल्हा फ्री मिलता है। इसके बाद सिलेंडर भरवाने पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है।
सरकार ने दिया बड़ा तोहफा
ऐसे में दिवाली से पहले योजना के तहत लाभ ले रही महिलाओं को उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत लाभ ले रही महिलाओं को फ्री सिलेंडर देने का ऐलान किया है। दिवाली से पहले सभी महिलाओं को फ्री सिलेंडर मुहैया करवाया जाएगा।
मिलेगा सिलेंडर
उत्तर प्रदेश में तकरीबन 1.75 करोड़ से ज्यादा परिवार उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन ले चुके हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इन सभी परिवारों को दिवाली से पहले फ्री गैस सिलेंडर का लाभ दिया जाएगा।
pc- goodreturns.in