Hardik pandya: एशिया कप से पहले हार्दिक पांड्या दिखे नए लुक में, फैंस के लिए पहचानना हुआ मुश्किल

इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम एशिया कप के लिए यूएई पहुंच गई है। वैसे भी टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई की टीम के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेलेगी। एशिया कप से ठीक पहले भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का नया लुक सामने आया है जिसमें फैंस के लिए उन्हें पहचानना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।

बालों में कराया कलर
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपने लुक की जानकारी फैंस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए दी जिसमें उन्होंने अपने बालों में कलर करवाया हुआ है। हार्दिक पांड्या ने बालों में जो कलर करवाया है वो सैंडी ब्लॉन्ड कलर है। बालों में नए कलर को करवाने के बाद हार्दिक पांड्या का नया लुक काफी शानदार लग रहा है।

हार्दिक का प्रदर्शन काफी अहम
हार्दिक पांड्या काफी लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करेंगे जिसमें उन्होंने अपना पिछला इंटरनेशनल मुकाबला इस साल की शुरुआत में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। अब एशिया कप 2025 में हार्दिक का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाला है।

pc- indiatv.in