Haryana Assembly Elections 2024: आखिरी दिन चुनाव प्रचार में उतरे सीएम योगी, कहा-खटाखट-खटाखट कहने वाले राहुल मैदान छोड़ चुके हैं
- byShiv sharma
- 04 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए 5 अक्टूबर यानी के कल मतदान होगा। इसके लिए चुनाव प्रचार थम चुका है और अब प्रत्याशी घर घर जाकर वोट मांगेेंगे। इसके बाद कल मतदान होगा। ऐसे में चुनाव प्रचार थमने से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ, माफिया के साथ है। कांग्रेस का हाथ ड्रग, भूमाफिया, कैटल, माइनिंग माफिया और दंगाइयों के साथ है।
कांग्रेस को लिया निशाने पर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ऐसे में सीएम योगी ने कहा कि जगत जननी मां भगवती के उपासक की समाज का माफिया व देशद्रोही तत्व बालबांका भी नहीं कर सकते। यह चुनाव ऐसे चंड-मुंड व महिषासुर से निपटने के लिए है। यूपी में साढ़े सात साल में दंगा नहीं हुआ, लेकिन इसके पहले हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा होता था। महीनों कर्फ्यू लगा रहता था। हमने दंगा करने और करवाने वालों को चेताया कि ऐसा किया तो उल्टा टांगकर मिर्च का झोंका लगा देंगे।
आखिरी दिन किया प्रचार
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री योगी प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को हरियाणा के चुनावी रण में उतरे। सभी को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने यहां तीन जनसभा की। शाहबाद से भाजपा उम्मीदवार सुभाष कलसाना, कलायत से विधायक व प्रत्याशी कमलेश ढांडा और सफीदों से रामकुमार गौतम के लिए वोट मांगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूठ फैलाया, उन्होंने यह भी कहा था कि हर गरीब को एक लाख रुपये देंगे। कांग्रेस से पूछिए कि उनका खटाखट-खटाखट कहां है। खटाखट-खटाखट कहने वाले राहुल गांधी मैदान छोड़ कर सफाचट हो चुके हैं।
pc- ani news,moneycontrol.com, businesstoday.in