Health Insurance: अब बदल गए हैं नियम, प्रीमियम भरने वाले लोगों को मिली राहत

इंटरनेट डेस्क। अब देश में हेल्थ इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम भरने के लिए लोगों को ज्यादा समय मिल सकेगा। हाल ही में भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) की ओर से हेल्थ इंश्योरेंस में कई बड़े बदलाव किए थे। इन बदलावों के माध्यम से पॉलिसी लेने वालों को राहत दी है।

 इरडा की ओर से इस संबंध में मास्टर सर्कुलर जारी किया गया था। इरडा द्वारा हेल्थ इंश्योरेंस  के नियमों में किए गए बदलाव के तहत अब प्रीमियम भुगतान के लिए जो नया ग्रेस पीरियड निर्धारित किया गया है, उसमें मासिक प्रीमियम के लिए 15 दिन और तिमाही प्रीमियम के लिए 30 दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा।  वहीं ग्रेस पीरियड में भी कवरेज भी मिलेगा। 

इरडा ने पॉलिसीधारकों के लिए स्वास्थ्य बीमा को सरल और बेहतर बनाने के लिए इस प्रकार का कदम उठाया गया है। लोगों के पास अब बीमा प्रीमियम का भुगतान किश्तों में मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार  पर करने का मौका मिलेगा। सामान्य बीमा कंपनियों के लिए छूट अवधि के दौरान कवरेज प्रदान करना जरूरी किया गया है। 

PC: mysuccessproject