Health News 2025: ये लक्षण नजर आते ही समझ ले की बढ़ गया हैं आपका डायबिटीज, तुरंत करवाले आप भी जांच

इंटरनेट डेस्क। डायबिटीज एक प्रॉब्लम बनकर सामने आ रहा है। खराब लाइफस्टाइल और डाइट के कारण ये बीमारी कम उम्र के लोगों को भी तेजी से अपनी चपेट में ले रही है। इसके कारण ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है। इसलिए इसका सही इलाज करवाना जरूरी है। हालांकि, इसके कुछ गंभीर लक्षण  दिखाई नहीं देते है। लेकिन कुछ छोटे-छोटे संकेतों की मदद से इसका पता लगाया जा सकता है।

ज्यादा प्यास लगना
डायबिटीज का एक अहम लक्षण है बार-बार प्यास का लगना। जब ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है, तो किडनी एक्स्ट्रा शुगर को यूरिन के जरिए बाहर निकालने की कोशिश करती है। इस प्रोसेस में शरीर से ज्यादा पानी निकल जाता है, जिससे डिहाइड्रेशन होता है और व्यक्ति को बार-बार प्यास लगती है।

ज्यादा थकान महसूस होना
डायबिटीज के मरीजों को अक्सर थकान और कमजोरी महसूस होती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि शरीर के सेल्स ग्लूकोज को एनर्जी में बदल नहीं पाते। इंसुलिन की कमी या रेजिस्टेंस के कारण शुगर सेल्स तक नहीं पहुंच पाता, जिससे शरीर को सही मात्रा में एनर्जी नहीं मिलती है।

PC- hindustan