Health Tips: एक गिलास दूध में खस खस डालकर करले आप भी 30 दिनों के लिए सेवन, मिलते हैं गजब के फायदे
- byShiv
- 01 Apr, 2025

इंटरनेट डेस्क। आपने खस खस के बारे में तो सुना ही होगा और हो सकता हैं आपने उसका सेवन भी किया हो। लेकिन क्या आपको यह पता हैं कि खस खस का सेवन करने से आपको क्या फायदा मिलता है। अगर आप खस खस का सेवन दूध में डालकर करले तो इसके अनेक फायदे आपको देखने को मिलेंगे। दरअसल, नॉर्मल दूध में खसखस मिला दिया जाए, तो यह एक आयुर्वेदिक टॉनिक बन जाता है, जो हड्डियों को लोहे जैसा मजबूत, मांसपेशियों को ताकतवर और दिमाग को तेज करने में मदद करता है।
नींद की समस्या करे दूर
अगर आपको रात में ठीक से नींद नहीं आती, तो सोने से पहले खसखस वाला गर्म दूध पीने से गहरी और आरामदायक नींद आ सकती है। खसखस में मौजूद प्राकृतिक तत्व दिमाग को शांत करते हैं और तनाव को कम करते है।
जोड़ो का दर्द मिटता हैं
खसखस में मौजूद ओमेगा-6 फैटी एसिड और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण गठिया और जोड़ों के दर्द को कम करने में मदद करते हैं। रोजाना खसखस वाला दूध पीने से सूजन भी घटती है।
pc- india tv hindi
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [jagran]