Lifestyle
Health Tips: तेज पत्तों का सेवन हैं आपके लिए बड़ा ही फायदेमंद, मिलेंगे कई लाभ
- byShiv sharma
- 07 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। आपके घर के किचन में तेज पत्ता आपको जरूर मिल जाएगा। इसका उपयोग सब्जियों में स्वाद बढ़ाने के लिए होता है। ऐसे में आप भी अगर इसका उपयोग करते हैं तो यह आपके लिए बड़े ही काम की चीज है। तो आज जानेंगेे की अगर आप इसका इसका काढ़ा बनाकर सेवन करेंगे तो आपको कितना फायदा होगा।
वजन घटाने में असरदार
अगर आप वेट कम करने की सोच रहे हैं तो वेट लॉस के लिहाज से भी तेज पत्ते का सेवन फायदेमंद होता है। इसके सवन से शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और पेट काफी देर तक भरा रहता है। ऐसे में वेट लॉस केे लिए ये फायदेमंद है।
चोट में फायदेमंद
इसके साथ ही तेजपत्ते का सेवन चोट लगने में भी फायदेमंद है। इसका काढ़ा पीने से आपको दर्द से तो आराम मिलता ही हैं साथ ही तेज पत्ते को पीसकर मोच या चोट वाले हिस्से पर लगाने से तेजी से दर्द कम हो सकता है।
pc- news18 hindi