ASTROLOGY
Vastu Shastra: आपके पास भी नहीं रूकता हैं पैसा तो करें ये उपाय, मिलेगा आपको लाभ
- byShiv
- 28 Oct, 2025
इंटरनेट डेस्क। वास्तु शास्त्र में बहुत सी चीजों का उपाय बताया गया है। अगर आप वास्तु के बताएं इन उपायों को अपनाते हैं तो आपको आर्थिक लाभ हो सकता हैं। यदी आप पैसों की तंगी दूर करना चाहते हैं या आपके पास पैसा आता हैं लकिन रूकता नहीं हैं तो आपको भी इन वस्तु उपायों और टिप्स को जान लेना चाहिए।
मकड़ी के जाले को हटाएं
ध्यान दें कि कहीं आपके घर या दुकान में जाले तो नहीं लगे है क्योंकि मकड़ी के ये जाले धन की आवक को रोकते हैं। ऐसे में इन्हें बिना देरी साफ करें।
पौधों से सूखी पत्तियां हटाएं
इस बात पर विशेष ध्यान दें कि कहीं घर या दुकान में लगाए गए पौधों से सूखी पत्तियां गिरकर बिखरी तो नहीं है, इसको तुरंत साफ करें, इस एक उपाय से घर की तिजोरी भरी रहेगी।
pc- aaj tak





