Lifestyle
Health Tips: बारिश में नहीं होना हैं बीमार तो ले सकते हैं आप भी इस आयुर्वेदिक ड्रिंक का सहारा
- byShiv
- 25 Jun, 2024

इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम शुरू हो चुका हैं देशभर में कई जगहों पर मानसून आ चुका हैं तो कई जगह पर आने वाला है। ऐसे में अब छोटी छोटी बीमारिया भी शुरू होने वाली हैं जो लोगों के लिए परेशानी का कारण बनेगी। इन मौसम में जर्म्स और बैक्टीरिया एक्टिव हो जाते हैं, जो सर्दी, जुकाम, गले में खराश, फ्लू जैसी कई समस्याओं की वजह बन सकते हैं।
ऐसे में आज हम आपकों एक ऐसा आयुर्वेदिक हेल्दी डिंªक बताने वाले हैं जिसका सेवन करने से आपको इन बीमारियों से लड़ने में तो राहत मिलेगी ही साथ ही यह आपके पास भी नहीं आएगी।
ऐसे बनाएं ये ड्रिंक
एक लीटर पानी
इसमें आधा चम्मच सूखे अदरक का पाउडर डालें।
इस पानी को अच्छे से उबलने दें। जब तक कि ये आधा न हो जाए।
गैस बंद कर इसे छान लें।
हल्का ठंडा होने पर पिएं।
इससे आपके आस पास ये बीमारिया आएगी भी नहीं
pc- www.healthshots.com