Health Tips: कर लेंगे आप भी ये काम तो कभी नहीं होगा आपको माइग्रेन का दर्द, बड़ा ही रामबाण हैं यह इलाज
- byShiv
- 21 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। इंसान के सिर में दर्द किसी भी तरह का हो वो परेशान हो जाता है। इसमें से ही एक हैं माइग्रेन। वैसे कई बार आपने देखा होगा सिर के एक तरफ लगातार दर्द, तेज रोशनी और आवाज से चिढ़, ये सब माइग्रेन कारण होता है। दवा खाकर कुछ समय के लिए राहत मिलती है, लेकिन फिर वही दर्द लौट आता है। तो जानते हैं इसका उपचार क्या है।
माइग्रेन के लक्षण क्या हैं?
सिर के एक तरफ तेज दर्द
रोशनी और तेज आवाज़ से परेशानी
मितली या उल्टी होना
आंखों के सामने धुंधलापन
थकान-चिड़चिड़ापन
रामबाण इलाज क्या है?
हर दिन एक ही समय पर सोना और उठना माइग्रेन को कंट्रोल कर सकता हैं
प्राणायाम, अनुलोम-विलोम और मेडिटेशन तनाव को कम कर सकते हैं
सीमित मात्रा में कैफीन माइग्रेन में आराम दे सकता है
शरीर में पानी की कमी से भी सिरदर्द बढ़ सकता है
चॉकलेट, चीज़, पैकेज्ड फूड माइग्रेन को बढ़ा सकते हैं
pc- aaj tak
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From [abp news]