Health Tips: मोजे में रखकर सोएंगे आप भी प्याज तो मिलेंगे गजब के फायदे, जानकर उड़ जाएंगे होश

इंटरनेट डेस्क। प्याज हमारे घर में सब्जी या सलाद में काम आता हैं, लेकिन क्या आपको पता हैं की प्याज का उपयोग आपके लिए बड़ा ही काम का है। आज हम आपको इस प्याज से शरीर में होने वाले फायदों के बारें में बताने वाले हैं, प्याज से हमारे शरीर में कई फ़ायदे होते हैं जिन्हें सुनने के बाद आप हैरान रह जाओगे। वैसे प्याज को मोजे में रखकर सोने से भी बहुत फायदा होता है, जी हां यह सच है, वाकई प्याज को मोजे में रखकर सोने से बहुत फायदा मिलता है।

मोजो में रखकर सोए प्याज
अगर हम मोजो में प्याज रखकर सोते हैं तो इससे पैर से आने वाली बदबू भी दूर हो जाती हैं। मोजे में प्याज रखकर सोने से अंगों को भी स्वस्थ रखा जा सकता है, शोध के अनुसार प्याज में मौजूद फॉस्फोरिक एसिड, खून की धमनियों में घुस कर खून को शुद्ध बनाता है।

हार्ट और पेट के लिए हैं फायदेमंद
माना जाता है कि प्याज का प्रयोग हृदय एवं पेट को भी फायदा देता है। जिनके ह्रदय की धड़कन बढ़ जाती है और जिन्हें घबराहट होती है उनके लिए प्याज बेहद फायदेमंद है।

pc- navodya times