Health Tips: देसी घी खाने के भी हैं कई फायदे, जान लेंगे तो आज से ही कर देंगे शुरूआत

इंटरनेट डेस्क। देसी घी हमारे भारतीय भोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके बिना खाना अधूरा रहता है। इसका इस्तेमाल रोटी, पराठे, पूरियां, सब्जियों में और मिठाईयों में बनाने में किया जाता है। इसे अपनी डाइट में शामिल करके आप अपनी सेहत को अच्छा बना सकते है। तो चलिए जानते हैं कि नियमित घी के सेवन से क्या-क्या फायदे हो सकते है।

देसी घी खाने के हैं फायदे

1.घी के गुण स्वास्थ्य को बढ़ावा देते है। यह फैट में घुलनशील विटामिन जैसे ए, डी, ई और के से भरपूर है, जो आंखों और त्वचा के स्वास्थ्य और इम्यून सिस्टम को बढ़ाते है।

2. जो वजन कम करने की सोच रहे उनके लिए भी यह फायदेमंद है। देशी घी मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाने में मदद करता है। अन्य तेलों से अलग, देसी घी में एमसीटी होते हैं जो शरीर द्वारा जल्दी से अवशोषित हो जाते हैं और ऊर्जा के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। 

pc- india tv hindi