Health Tips: क्यों हो जाते हैं बार बार शरीर में फोड़े फुंसी, ये बड़े कारण आए हैं सामने
- byShiv
- 20 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। आपने बहुत से लोगों को देखा होगा जिनके फोड़े फुंसी होते ही रहते हैं, वो बार बार इन चीजों से परेशान रहते है। वैसे फोड़े और फुंसी होना एक बहुत ही आम बात है, यह समस्या सामान्य तौर पर छोटे बच्चों में देखने को मिलती है। फोड़े लाल सूजे हुए और पस से भरे हुए उभार होते हैं जो आपको परेशान कर देते है। ऐसे में जानते हैं इसके होने के कारण।
स्वच्छता
फोड़े और फुंसी का सबसे बड़ा कारण स्वच्छ नहीं रहना है। अपने शरीर को साफ नहीं करते हैं, तो त्वचा पर तेल, पसीना और बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं। ये बैक्टीरिया रोमछिद्रों में घुसकर संक्रमण पैदा करते हैं, जिससे फोड़े-फुंसी हो जाते हैं।
कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली
आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर है, तो आपका शरीर बाहरी बैक्टीरिया और कीटाणुओं से ठीक से लड़ नहीं पाता। डायबिटीज के मरीज, या ऐसे लोग जो लंबे समय से किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, उनमें फोड़े-फुंसी होने का खतरा अधिक होता है।
pc- hindustan