Health Tips: पैदा होते ही बच्चों में क्यों हो जाता हैं पीलिया, क्या हैं इसके कारण और लक्षण

इंटरनेट डेस्क। आपने देखा होगा की आज के समय में पैदा हो रहे बच्चों में पीलिया की शिकायत ज्यादा पाई जा रही है। कुछ बच्चे जन्म से ही पीलिया की चपेट में होते हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि 20 में से करीब 16 नवजात को ये बीमारी होती है लेकिन इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि जन्म के एक से दो हफ्ते के भीतर बच्चे अपने आप ही ठीक हो जाते हैं।

पीलिया कौन सी बीमारी है
पीलिया लीवर से जुड़ी बीमारी है, जो जॉन्डिस नाम के वायरस से होती है। पीलिया होने पर आंखें और नाखून पीले नजर आने लगते हैं।

छोटे बच्चों में पीलिया के लक्षण 
बच्चों को उल्टी-दस्त होना
100 डिग्री से ज्यादा बुखार रहना
पेशाब का रंग पीला होना
चेहरे और आंखों का रंग पीला होना

पैदा होने के बाद बच्चों को पीलिया क्यों होता है
डॉक्टर्स की माने तो पीलिया अविकसित लिवर की वजह से होता है। लिवर खून से बिलीरुबिन को साफ करता है लेकिन जिन बच्चों का लिवर सही तरह से विकसित नहीं हो पाता है, उन्हें बिलीरुबिन फिल्टर कर पाने में दिक्कत होती है, ऐसे बच्चों के शरीर में बिलीरुबिन बढ़ जाती है और उन्हें पीलिया हो जाता है।

pc-tv9

Disclaimer: This content has been sourced and edited from [abp news]