IPL 2025: विराट से 12 साल छोटे इस खिलाड़ी ने कुछ ही घंटों में छिन ली उनसे ऑरेंज कैप, 9 पारियों में ही बना डाले....

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप की रेस रोमांचक होती नजर आ रही है। जहां शनिवार और रविवार को ये कैप कुछ ही घंटों में एक खिलाड़ी से दूसरे खिलाड़ी तक पहुंची तो 24 घंटों में ये कैप फिर से तीसरे खिलाड़ी के पास पहुंच गई। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सुपर संडे को हाफ सेंचुरी लगाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था, लेकिन 24 घंटे बाद ही विराट से 12 साल छोटे युवा बल्लेबाज ने उन्हें पछाड़ दिया।

पूरे सीजन इस युवा बल्लेबाज का दबदबा देखने को मिला, एक के बाद एक मैच में ये बल्लेबाज धमाकेदार पारियां खेलता नजर आ रहा है, आरसीबी की टीम ने अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें विराट ने 6 हाफ सेंचुरी लगाकर 443 रन बना दिए हैं।

लेकिन 24 साल के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने महज 9 मैच खेलकर ही विराट को पीछे कर दिया है, राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 39 रन की पारी खेलकर विराट से ऑरेंज कैप हथिया ली है, साई सुदर्शन ने 9 मैच खेलकर 5 फिफ्टी ठोकी हैं जिसमें उन्होंने 456 रन बनाए हैं, विराट कोहली से सुदर्शन 13 रन आगे हैं, इस रेस में सूर्यकुमार यादव भी हैं जिन्होंने 10 मैच में 3 फिफ्टी के दम पर 427 रन बना दिए हैं।

pc- india today