Holi Skin Care: होली खेलने से पहले स्कीन पर लगाएं ये चीजे, नहीं होगी रंग छु़ड़ाने में समस्यां
- byShiv
- 07 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। होली का त्योहार आने वाला हैं और इस त्योहार में केमिकल और सिंथेटिक रंगों का इस्तेमाल जमकर किया जाता है। ये रंग आपकी त्वचा को खराब कर देते है। इस मस्ती भरे और रंग-बिरंगे त्योहार को मनाने के पहले कुछ उपाय कर लें ताकि त्वचा को कोई नुकसान न हो तो आइए जानते हैं होली से पहले त्वचा की देखभाल के लिए क्या करें…
चेहरे को गुलाब जल-कच्चे दूध से साफ करें
होली से कुछ दिन पहले अपने चेहरे को गुलाब जल या कच्चे दूध से अच्छी तरह साफ कर लें। इसके बाद चेहरे को किसी अच्छे क्लींजर से धो लें। अपने चेहरे पर टोनर लगाएं। इसके बाद चेहरे, गर्दन, हाथ और पैरों को मॉइस्चराइज करें।
त्वचा पर तेल लगाएं
होली से पहले अपनी त्वचा पर अच्छे से तेल लगाएं। नारियल और बादाम का तेल त्वचा पर सुरक्षात्मक रूप में काम करते हैं और बाधा बनते हैं। जिससे सिंथेटिक रंग के नुकसानदायक केमिकल्स स्किन के अंदर नहीं जा पाते।
pc- news nation