HSSC Police Constable recruitment 2026: 5500 पदों पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन
- byvarsha
- 12 Jan, 2026
PC: kalingatv
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने राज्य पुलिस फोर्स में 5,500 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। इस भर्ती अभियान के साथ ऑर्गनाइज़ेशन का मकसद पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) के लिए पुरुष कांस्टेबल की खाली जगहों को भरना है।
योग्य उम्मीदवार हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए आज यानी 11 जनवरी, 2026 से 25 जनवरी, 2026 तक ऑफिशियल HSSC वेबसाइट के ज़रिए अप्लाई कर सकते हैं।
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी डिटेल्स
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, जनरल ड्यूटी के तहत पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 5,500 कांस्टेबल पद और गवर्नमेंट रेलवे पुलिस के तहत पुरुष उम्मीदवारों के लिए पद भरे जाएंगे। वैकेंसी के बारे में ज़्यादा जानकारी HSSC वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में है।
ध्यान दें कि अगर ज़रूरत पड़ी तो कमीशन वैकेंसी की संख्या में बदलाव कर सकता है।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 12 या उसके बराबर की परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी की हो। साथ ही, उन्हें कम से कम मैट्रिक लेवल तक हिंदी या संस्कृत पढ़ी होनी चाहिए। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को ग्रुप C के लिए HSSC कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) क्वालिफाई करना होगा।
उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार, 1 जनवरी 2026 को कैंडिडेट की कम से कम उम्र 18 साल और ज़्यादा से ज़्यादा उम्र 25 साल होनी चाहिए।
हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार रिज़र्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट्स को उम्र में छूट मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
सिलेक्शन प्रोसेस कई स्टेज में होगा। कैंडिडेट्स को पहले उनके CET ग्रुप C स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
फिर इन कैंडिडेट्स को फिजिकल मेज़रमेंट टेस्ट (PMT) के लिए बुलाया जाएगा, जहाँ तय स्टैंडर्ड के हिसाब से उनकी हाइट और चेस्ट को मापा जाएगा। जो लोग PMT पास करेंगे, उन्हें फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) दिया जाएगा जिसमें एक रनिंग टेस्ट शामिल होगा।
एप्लीकेशन फीस
कैंडिडेट को किसी भी कैटेगरी के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी। कैंडिडेट्स को अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है।
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए रजिस्टर कैसे करें
योग्य उम्मीदवारों को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट के ज़रिए हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए अप्लाई करना होगा:
स्टेप 1: HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर Recruitment 2026 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 4: बताए गए फॉर्मेट में डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन जमा करें
स्टेप 6: एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन जमा करें।
स्टेप 7: भविष्य के लिए जमा किए गए एप्लीकेशन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करके रख लें।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती प्रक्रिया से जुड़े अपडेट पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।





