IND vs AFG: नहीं खेलेंगे विराट कोहली, सामने आई ये बड़ी बात


खेल डेस्क। भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज आज से शुरू होगी। पहला मैच आज मोहाली में खेला जाएगा। इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को लिए अच्छी खबर नहीं है। खबर ये है कि अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में विराट कोहली नहीं खेलेंगे।

इस बात की जानकारी टी20 मैच की पूर्व संध्या पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दी है। इस दौरान राहुल द्रविड़ ने कहा कि विराट कोहली पहले मुकाबले में नहीं खेलेंगे। उन्होंने बताया कि विराट कोहली ने निजी कारणों से पहला टी20 नहीं खेलने का निर्णय लिया है।

विराट कोहली दूसरे और तीसरे टी20 के लिए उपलब्ध रहेंगे। द्रविड़ ने इस दौरान ये भी जानकारी दी कि अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दौरान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे। गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लम्बे समय बाद टी20 क्रिकेट में वापसी की है।  

नवीनतम समाचार अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें