IND vs AUS: भारत की हार के बावजूद हरमनप्रीत कौर के नाम दर्ज हुई ये बड़ी उपलब्धि

खेल डेस्क। इंदौर में खेले गए मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम को चार रन से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से टीम इंडिया की आईसीसी महिला वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है। हालांकि भारतीय टीम को मैच में मिली हार के बावजूद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। उन्होंने महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 1000 रन पूरे किए। 

वह ये उपलब्धि हासल करने वाली केवल दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनी हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने हासिल की थी। हरमनप्रीत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में 70 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि इस पारी के बावजूद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस पारी में उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए। हरमनप्रीत से पहले मिताली राज ने 1000 से ज्यादा रन महिला वर्ल्ड कप में बनाए हैं। अब हरमनप्रीत वर्ल्ड कप में 1000 रन या उससे ज्यादा रन बनाने वाली वह विश्व की केवल सातवीं महिला क्रिकेटर बन गए हैं।  

दुनिया की इन महिला क्रिकेटरों ने भी बनाए हैं एक हजार से अधिक रन

इससे पहले डेबी हॉकले (न्यूजीलैंड) ने 1501, मिताली राज (भारत) ने 1321, जैनेट ब्रिटिन (इंग्लैंड) ने 1299, शार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) ने 1231, सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) ने 1208 और बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया) ने 1151 रन महिला वनडे विश्व कप में बनाए हैं। हरमनप्रीत कौर महिला वनडे विश्व कप के 31 मैचों की 27 पारियों में 46.22 के औसत से 1017 रन बना चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। 

PC: espncricinfo