IND vs AUS: कैमरून ग्रीन के नाम वनडे क्रिकेट में दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
- byAdmin
- 25 Sep, 2023
खेल डेस्क। भारत ने इंदौर में खेले गए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज कर तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है। श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की शतकीय पारियों के बाद सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के दम पर भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। कैमरून ग्रीन के एक ओवर में तो 26 रन बने। इसके साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। वह भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
कैमरून ग्रीन ने अपने 10 ओवर के स्पेल में सर्वाधिक 103 रन लुटाए। इस दौरान 2 विकेट भी हासिल करने में सफल रहे। वह भारत के खिलाफ एक ओवर में 26 रन देने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले स्पिन गेंदबाज जेवियर डोहर्टी ने भारत के खिलाफ बेंगलुरु में 2013 में इतने ही रन खर्च किए थे।