Sports
ind vs eng: जो रूट ने ओवल टेस्ट में कर दिया ये बड़ा कारनामा, 148 साल के इतिहास में नहीं कर सका कोई बल्लेबाज
- byShiv
- 04 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने केनिंगटन ओवल टेस्ट के चौथे दिन करियर का 39वां शतक जड़ते हुए 105 रन की पारी खेली और इसके साथ ही जो रूट ने वह बड़ा कारनामा कर दिखाया, जो उनसे पहले इंग्लैंड के 148 साल के इतिहास में कोई बल्लेबाज नहीं कर सका।
दरअसल यह घरेलू मैदान पर जो रूट का 24वां शतक रहा और कोई दूसरा बल्लेबाज होम कंडीशंस में इतने शतक नहीं बना सका है। जो. रूट से पहले घरेलू हालात में सबसे ज्यादा शतक रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस और महले जयवर्द्धने ने बनाए थे।
इन तीनों के ही नाम अपने-अपने देश में 23-23 शतक हैं, लेकिन अब जो रूट 39वें शतक से तीनों को ही मात देकर इस मामले में बॉस बन गए।
pc- espncricinfo.com