ind vs eng: जो रूट आज ये काम करते ही तोड़ देंगे राहुल द्रविड़ का ये बड़ा रिकॉर्ड

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में के पहले दिन रूट ने अच्छा प्रदर्शन किया। वह जिस तरह के खेल के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने उसका बख़ूबी प्रदर्शन किया। वह अपने करियर के 37वें टेस्ट शतक से सिर्फ़ एक रन दूर हैं।

बता दें कि इंग्लैंड ने दिन का खेल ख़त्म होने तक चार विकेट पर 251 रन बना लिए हैं, इस वक़्त रूट का साथ कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर खेल रहे है। वैसे जो रूट नौ चौकों की मदद से 99 रन बनाकर विकेट पर डटे हुए हैं, वह अगर आज  मैच शुरू होने के बाद एक रन बनाकर शतक बना लेते हैं, तो यह उनका 37वाँ टेस्ट शतक होगा। 

वह द्रविड़ के 36 शतकों से आगे निकल जाएँगे और शतक लगाने के मामले में पाँचवें नंबर पर पहुँच जाएँगे। टेस्ट मैचों में शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर 51 शतकों के साथ पहले नंबर पर हैं। इसके बाद ज़ाक कैलिस (45), रिकी पोंटिंग (41) और कुमार संगकारा (38) का नंबर आता है।

pc- espncricinfo.com