ind vs eng: रवींद्र जडेजा के नाम दर्ज हो सकता हैं एक और कीर्तिमान, द ओवल टेस्ट में करना होगा बस ये काम

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा। यह सीरीज का आखिरी मैच होगा और इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास कीर्तिमान रचने का मौका है। मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में जडेजा ने 107 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी और वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर मैच ड्रॉ करवाया था।

अब पांचवे टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा 21 रन बना लेते हैं तो एक बड़ा कारनामा कर देंगे और वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ देंगे। भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण के नाम है।

लक्ष्मण ने 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाए थे। वहीं जडेजा इस सीरीज में 454 रन बना चुके हैं। ऐसे में पांचवे टेस्ट मैच में वो इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 21 रन बना देते हैं तो वो वीवीएस लक्ष्यण को पीछे छोड़ देंगे।

pc- espncricinfo.com