ind vs eng: शुभमन गिल ने रच डाला ये बड़ा इतिहास, कोहली के साथ तोड़ दिया इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने जीत दर्ज कर ली है। इस मैच में शुभमन गिल (87), श्रेयस अय्यर (59) और अक्षर पटेल (52) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से शिकस्त दी। 249 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने छह विकट गंवाकर जीत हासिल की।

इस मैच में शुभमन गिल ने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा है। वह अब वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे कम पारियों में 20 बार पचास रन का आंकड़ा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। युवा क्रिकेटर गिल ने केवल 48वीं पारी में ही ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। 

उन्होंने वनडे क्रिकेट में 14 अर्धशतक के साथ 6 शतक बनाए हैं। इसमें एक दोहरा शतक भी है। इससे पहले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 20 बार 50 रन का आंकड़ा केवल 50 पारियां में हासिल कर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा था। विराट कोहली ने ये बड़ी उपलब्धि केवल 56 पारियों में ही हासिल की थी।

pc- espncricinfo.com