Weather update: राजस्थान में आज से बदलेगा मौसम, होली पर प्रदेश के कई जिलों में होगी बारिश
- byShiv
- 12 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान का मौसम हर दिन बदल रहा हैं, लगातार बदलते इस मौसम के कारण गर्मी का अहसास अब लोगों को होने लगा है। हालांकि सुबह इतनी गर्मी नहीं होती हैं, लेकिन दोपहर होते होते लोगों को अभी से ही बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। आप थोड़ी देर भी धूप में खड़े हो जाएं तो आपको पसीने आ जाएंगे। वहीं इन दिनों राज्य के कुछ हिस्सों में लू चल रही है और दूसरी तरफ प्रदेश के बड़े भू भाग पर बारिश की संभावना बनी हुई है। यानी पश्चिमी राजस्थान में तेज गर्मी पड़ रही है और तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से बाहर निकल चुका है।
आज से बदल सकता हैं मौसम
वहीं आज से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा हैं, इसके कारण प्रदेश के जयपुर, भरतपुर, कोटा और बीकानेर संभाग के कई जिलों का मौसम बदलने वाला है, होली पर प्रदेश के इन जिलों में बादल छाए रहने के साथ साथ कही कही बारिश भी हो सकती है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार 13 मार्च से राज्य में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। इससे बीकानेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना बनी है।
जारी किया गया अलर्ट
वहीं धुलंडी वाने दिन शुक्रवार और उसके अगले दिन शनिवार 15 मार्च को आधे से ज्यादा राजस्थान में बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। यानी अलवर, भतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर और नागौर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।
pc- hindustan