IND vs ENG: टेस्ट सीरीज में इन दो दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं रविचन्द्रन अश्विन


खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से शुरू हो चुका है। हैदराबाद में शुरू हुए इस मैच में रविचंद्रन अश्विन कॅरियर का एक और माइलस्टोन सेट कर सकते हैं। अब वह इस मैच में दस विकेट लेने में सफल हो जाते हैं तो भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पांच सौ विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।

अभी तक ये उपलब्धि केवल अनिल कुंबले ने ही हासिल 37 साल के रविचंद्रन अश्विन अब तक 95 टेस्ट मैचों में 490 विकेट हासिल कर चुके हैं। सीरीज के दौरान उनके पास कई दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोडऩे का मौका होगा।

उनके पास टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के मामले में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श (519) और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन (512) को पीछे छोडऩे का मौका होगा, जो इस लिस्ट में क्रमश: सातवें और आठवें नंबर पर हैं। इन दोनों दिग्गजों को पीछे छोडऩे के लिए अश्विन को तीस विकेट सीरीज में लेने होंगे।