ind vs eng: इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा टेस्ट आज से, इन तीन बदलावों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम

इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी बुधवार 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। इस मुकाबले में भारतीय टीम कई बदलावों के साथ उतर सकती है। जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड के कारण खेलने के चांस बहुत कम हैं, जबकि एक ऑलराउंडर के अलावा एक बैटर को भी बाहर किया जा सकता है।

दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव होंगे, जबकि बैटिंग लाइनअप में भी एक बदलाव देखा जा सकता है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और बल्लेबाज साई सुदर्शन को बाहर बैठना पड़ सकता है। 

ऐसे में बुमराह की जगह आकाश दीप, शार्दुल की जगह स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और साई सुदर्शन की जगह पेस ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। साई सुदर्शन ने पिछले मैच में डेब्यू किया था, लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

pc- espncricinfo.com