ind vs eng: मोहम्मद सिराज के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, जान ले आप भी इसके बारे में
- byShiv
- 05 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज (छह विकेट) और आकाशदीप (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने दूसरे मुकाबले की पहली पारी में इंग्लैंड को 407 रन पर आल आउट कर दिया। इससे टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 180 रन की बढ़त मिली हैं।
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी के दम पर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज करवाई। ये भारतीय गेंदबाज अब इंग्लैंड में अमर सिंह, चेतन शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा के बाद पांच विकेट लेने वाला पांचवां भारतीय क्रिकेटर बन गया हैं।
मैच में मोहम्मद सिराज ने 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट झटके। उन्होंने जैक क्रॉउली, जो रूट और बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर को पवेलियन भेजा। एजबेस्टन में 1993 के बाद पहली बार किसी मेहमान गेंदबाज ने 6 विकेट हॉल हासिल करने की उपलब्धि हासिल की है।
pc-espncricinfo.com