ind vs eng: बुमराह के नाम दर्ज हो सकता हैं ये खास रिकॉर्ड, वसीम अकरम को छोड़ सकते हैं पीछे
- byShiv
- 22 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर टेस्ट मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के भी खेलने की संभावना है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया था कि बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इंग्लैंड दौरे पर केवल तीन टेस्ट मैच खेलेंगे, ऐसे में बुमराह इस दौरे पर शायद अपना आखिरी मैच खेलते नजर आ सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट मैच में रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं। बुमराह के पास इंग्लैंड में सबसे ज्याद टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बनने का मौका है, बुमराह ने इंग्लैंड में अब तक 11 टेस्ट मैचों में 49 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम फिलहाल इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई बॉलर हैं।
अकरम ने इंग्लैंड में 14 टेस्ट मैच खेलकर 53 विकेट लिए थे, यानी बुमराह को अकरम का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 5 विकेट और चाहिए।
pc- aljazeera.com