ind vs eng: ऋषभ पंत के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, यह कारनामा करने वाले बने पहले विकेटकीपर

इंटरनेट डेस्क। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहले दिन ऋषभ पंत की चोट ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वह क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप मारने के प्रयास में चोटिल हो गए। इसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

हालांकि चोटिल होने के कारण मैदान से बाहर जाने से पहले ऋषभ पंत ने अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज करवाया। ये ऐसा रिकॉर्ड है जिसे दुनिया के दिग्गज विकेटकीपर रहे एडम गिलक्रिस्ट, कुमार संगकारा, मार्क बाउचर और महेन्द्र सिंह धोनी भी नहीं बना सके हैं। 

विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रिटायर हर्ट होने से पहले 48 गेंद में 37 रन का योगदान टीम को दिया था। इस पारी के दौरान  पंत 148 साल के टेस्ट इतिहास में पहले ऐसे विकेटकीपर बन गए हैं, जिन्होंने किसी विदेशी धरती पर 1000 से अधिक रन बनाए हों। पंत से इंग्लैंड की धरती पर चौथे टेस्ट में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

pc- espncricinfo.com