ind vs eng: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में वापसी करेंगे विराट कोहली, उपकप्तान ने बता दिया पूरा....

इंटरने डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच इंडिया ने जीत लिया हैं और इसके साथ ही सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाली है। वहीं अब दूसरा मैच रविवार को कटक में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीम यहां पहुंच चुकी है। इस बीच बड़ी खबर यह हैं कोहली दूसरे वनडे में खेलते नजर आएंगे। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने विराट कोहली की चोट पर अपडेट दिया है। गिल ने कहा- कोहली की चोट गंभीर नहीं है। वे पूरी तरह फिट हैं और इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को दूसरे वनडे में खेलते नजर आएंगे। अनुभवी बल्लेबाज विराट दाएं घुटने में सूजन के कारण पहला मैच नहीं खेल पाए थे।

गिल ने कहा कोहली की चोट गंभीर नहीं है। उन्होंने बुधवार को अच्छा अभ्यास किया था, लेकिन गुरुवार की सुबह उनके घुटने में कुछ सूजन थी। वे निश्चित रूप से दूसरे वनडे में वापसी करेंगे।

pc- espncricinfo.com