Sports
ind vs sa: जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, इस मामले में की ईशांत शर्मा की बराबरी
- byShiv
- 15 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से मैदान में मौजूद दर्शकों का दिल गार्डन-गार्डन कर दिया। बुमराह ने इस दौरान पांच विकेट झटके और फाइव विकेट हॉल लेकर भगवत चंद्रशेखर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
टीम इंडिया ने शुक्रवार को पहले टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका को 159 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ बुमराह का रहा, बुमराह ने पांच विकेट महज 27 रन खर्च कर हासिल किए।
जसप्रीत बुमराह भारत में किसी टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने। ऐसा करने वाले पिछले गेंदबाज ईशांत शर्मा थे, जिन्होंने 2019 में इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी।
pc- espncricinfo.com






