Rajasthan: एनडीए की जीत पर शेखावत का बड़ा बयान, अब केवल और केवल विकास की राजनीति चलेगी

इंटरनेट डेस्क। बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए को मिले बहुमत से राजस्थान के जोधपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि जनता ने जंगल राज वर्सेस विकासवाद की लड़ाई में विकास को चुनकर यह स्पष्ट कर दिया है कि देश में अब केवल और केवल विकास की राजनीति ही चलेगी।

शेखावत ने कहा कि प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनाकर जनता ने दो स्पष्ट संदेश दिए हैं। शेखावत ने विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव ने देश के सामने यह बात स्पष्ट कर दी है कि अब जनता झूठे नैरेटिव गढ़कर, वोट चोरी जैसे आधारहीन आक्षेप लगाकर, और संवैधानिक संस्थाओं पर भ्रमजाल फैलाने का प्रयास करके वोट प्राप्त करने की कोशिश को स्वीकार नहीं करेगी।

इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान की गई हल्की और स्तरहीन टिप्पणियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की माता से लेकर छठ मैया तक पर की गई टिप्पणियों का बिहार की जनता ने करारा तमाचा मारकर जवाब दिया है।

pc- punjabkesari.in