ind vs sa: मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने बना दिया सातवां वर्ल्ड रिकॉर्ड, पीटरसन को छोड़ा पीछे

इंटरनेट डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में एडेन मार्करम के शतक के बाद टीम ने जीत हासिल की। इस मैच में अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में  विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ का शतक बेकार हो गया। हालांकि इस मैच में मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया।

मैथ्यू ब्रीत्ज़के जब से वनडे क्रिकेट खेलने उतरे हैं, पहले ही मैच से वो लगातार एक के बाद एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते आए हैं और अभी करियर में सिर्फ 11 मैच खेले हैं और अब उन्होंने सातवां वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल उन्होंने पहले वनडे में 150 रन बनाए, जो करियर की एक ओडीआई पारी में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड था। उसके बाद वो रुके नहीं। दूसरे वनडे में आंकड़ा 233 रन का पहुंचा, तीसरी पारी में 290 रन से विश्व रिकॉर्ड बनाया, 378 रन से चौथी पारी में सर्वाधिक रन का विश्व रिकॉर्ड बनाया, 463 रन से पांचवीं पारी का सर्वाधिक रन का विश्व रिकॉर्ड बनाया। एक पारी छूटी और फिर 509 रन से छठी पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

अब उन्होंने भारत के खिलाफ 68 रन बनाकर वनडे क्रिकेट में 11वीं पारी के बाद सर्वाधिक रनों का विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। इस बार उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन का रिकॉर्ड तोड़ा।

pc- espncricinfo.com