ind vs sa: साउथ अफ्रीका सीरीज में रवींद्र जडेजा कर सकते हैं इस मामले में कपिल देव की बराबरी
- byShiv
- 13 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज कल से होने जा रही है। दोनों टीमे टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज और फिर उसके बाद 5 मैचों की टी 20 सीरीज भी खेलेगी। वैसे टेस्ट सीरीज में इस बार सबकी निगाहे रवींद्र जडेजा पर होगी।
बता दें कि जडेजा ने 87 टेस्ट मैचों में 38.73 के औसत से 3,990 रन बनाए हैं। इसमें छह शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 175 रन रहा है। इस साल आठ मैचों में उन्होंने 82.37 के औसत से 659 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में पहले ही टेस्ट में वो 10 रन बनाते ही 4 हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
उन्होंने टेस्ट मैचों में ही 25.21 के औसत से 338 टेस्ट विकेट भी लिए हैं। इस ऑलराउंडर को 350 विकेट के आंकड़े को पूरा करने के लिए केवल 12 विकेट की जरूरत है। अगर वो इस काम को पूरा कर लेते हैं तो कपिल देव के बाद 4,000 टेस्ट रन और 350 विकेट लेने का कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं।
pc- india tv hindi






