IND VS SA: विराट के निशाने पर बाबर आजम का यह रिकॉर्ड, आज हो सकती हैं दोनों की...
- byShiv
- 06 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इस सीरीज में लगातार दो शतक लगाकर आ रहे विराट कोहली पर एक बार फिर से नजरें होंगी। दरअसल विराट अपने करियर में एक बार ऐसा कर चुके हैं जब उन्होंने लगातार तीन वनडे मुकाबलों में शतक लगाए थे। अब वह अपने करियर में दूसरी बार ऐसा करने की दहलीज पर हैं। पूरी दुनिया में सिर्फ बाबर आजम ही अपने करियर में दो बार ऐसा कर सके है।
बाबर आजम के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने के करीब विराट कोहली पहुंच चुके हैं। विराट कोहली ने इससे पहले 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन वनडे मैचों में शतक लगाए थे। वहीं विराट के अलावा रोहित शर्मा भी दूसरे भारतीय हैं जो एक बार यह कारनामा कर चुके हैं।
जबकि बाबर आजम ने अपने करियर में दो बार ऐसा किया है। दुनिया के वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो बार यह कारनामा किया है। वहीं कुमार संगकारा एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार चार मैचों में शतक लगाया है।
pc- espncricinfo.com






