ind vs sa: भारत-अफ्रीका के बीच कितने बजे शुरू होगा तीसरा वनडे, जाने कहा देख सकते हैं आप फ्री में मैच
- byShiv
- 05 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में भारतीय टीम ने पहले वनडे में जहां 17 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं अफ्रीकी टीम ने दूसरे मैच में वापसी करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की। हालांकि अब तीसरे वनडे में भारत पर जीत का दबाव रहेगा।क्यांे कि भारतीय टीम हाल ही में अफ्रीका से टेस्ट सीरीज भी हार चुकी है। आखिरी वनडे 6 दिसंबर को खेला जाएगा। जानते हैं, यह मैच कितने बजे से शुरू होगा और इसे आप कहां देख सकते हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। वहीं इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले होगा।
तीसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग क्रिकेट फैंस जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। इसके लिए क्रिकेट फैंस को कोई भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। बस उन्हें अपने मोबाइल फोन में जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना है। फिर वह आराम से क्रिकेट मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
pc- espncricinfo.com






