इंटरनेट डेस्क। पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को हरा दिया। सीरीज में दोनों टीमें अब 1-1 से बराबरी पर आ गई है। क्विंटन डी कॉक (90 रन) की तूफानी अर्धशतकीय पारी के बाद तेज गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीकी टीम ने 51 रनों से शिकस्त दी।
जवाब में सूर्याकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया केवल 162 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ही मैच में भारतीय टीम के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ है। ऐसा भारतीय टीम के साथ अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में पहली बार हुआ है। भारतीय टीम ने पहली बार क्रिकेट के इस फॉर्मेट में तेज गेंदबाजों के खिलाफ सभी 10 विकेट गंवाए हैं।
साउथ अफ्रीकी की ओर से ओटनेल बार्टमैन ने चार ओवर में 24 रन देकर चार विकेट हासिल किए। वहीं लुंगी एनगिडी, मार्काे यानसन और लुथो सिपामला दो-दो विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं। इस प्रकार किसी टी20 मैच में पहली बार भारत ने अपने सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों के खिलाफ गंवाए हैं।
pc- espncricinfo.com






