indvsaus: दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका, इस खिलाड़ी का खेलना लग रहा मुश्किल, ये कारण आया सामने!

इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने जीत लिया है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इसी बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है। भारतीय टीम का एक स्टार प्लेयर यह मैच भी मिस कर सकता है।

सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल यह मैच भी मिस कर सकते हैं। वह सीरीज का पहला मुकाबला भी नहीं खेल सके थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गिल को अभी पूरी तरह से मैच के लिए फिट होने में समय लगेगा। 

शुभमन गिल अभी टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं। वह भारतीय स्क्वाड के साथ कैनबरा के लिए रवाना तो हो गए हैं, लेकिन वह दो दिवसीय पिंक बॉल अभ्यास मैच में नहीं खेल पाएंगे। भारतीय टीम जब पर्थ के लिए रवाना हो रही थी, तब उनके बाएं हाथ पर कोई पट्टी नहीं देखी गई थी। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि गिल को कुछ सप्ताह आराम करने के लिए कहा गया है, ऐसे में एडिलेड टेस्ट खेलना संदिग्ध है।

pc- espncricinfo.com