INDVSSl: भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार तोड़ सकते हैं इन दो खिलाड़ियों को रिकॉर्ड
- byShiv sharma
- 27 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। भारतीय टीम पल्लेकेले में श्रीलंका के साथ इस मुकाबले के लिए भिड़ेगी। सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम ने नए टी-20 कप्तान हैं वहीं कोच गंभीर के नेतृत्व में भारतीय टीम पहला मैच खेलने वाली है।
बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैच खेलेगी। इस टी-20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। दरअसल, सूर्या टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में एक साथ मैक्सवेल और बटलर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
जानकारी के अनुसार सूर्या ने टी-20 इंटरनेशनल में अबतक 133 छक्का लगाए हैं तो वहीं दूसरी ओर ग्लेन मैक्सवेल ने 134 छक्का लगाए हैं वहीं जोस बटलर ने अबतक टी20 इंटरनेशनल में 137 छक्के लगाए है। यानी सूर्या टी-20 सीरीज के दौरान दो छक्के लगाने में सफल रहे तो मैक्सवेल से आगे निकल जाएंगे तो वहीं दूसरी ओर 5 छक्के लगाते हैं तो बटलर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
PC- india tv hindi